RIE Bhopal vacancy 2024 : क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल (RIE) ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटीफिकेशन, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

हाल ही में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल (RIE) द्वारा शैक्षिक और गैर-शैक्षिक पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन के द्वारा RIE Bhopal vacancy 2024 में संविदा के आधार पर अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पदों की नियुक्ति के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि RIL Bhopal vacancy इंटरव्यू की तिथि कब है और इस भर्ती में आवेदन के लिए कैसे अप्लाई करना होगा। पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।

रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन भोपाल वेकेंसी नोटिफिकेशन 2024

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल द्वारा टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में संविदा के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में चयनित आवेदकों को ₹27,500 से लेकर ₹54,000 तक की सैलरी मुहैया कराई जाएगी।

इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन पीजीटी (कॉमर्स), लैब टेक्नीशियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट और स्टोर कीपर ग्रेड 1 के पदों पर किया जाएगा।

आगे हम आपको पदों की संख्या, पोस्टिंग और इंटरव्यू तिथि की जानकारी दे रहे हैं। ध्यान रखें कि विभाग द्वारा पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

पद का नाम, कुल पद और इंटरव्यू तिथि

पद का नामकुल पदइंटरव्यू तिथिपोस्टिंग का स्थान
पीजीटी (कॉमर्स)0109.12.2024 सुबह 09:30 से 10:30 बजे तकDMS, RIE, भोपाल
लैब टेक्नीशियन0109.12.2024 सुबह 11:00 से 12:00 बजे तकRIE, भोपाल
प्रोफेशनल असिस्टेंट0109.12.2024 दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तकRIE, भोपाल
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट0109.12.2024 शाम 04:00 से 05:00 बजे तकDMS, RIE, भोपाल
स्टोर कीपर ग्रेड 10210.12.2024 सुबह 09:30 से 10:30 बजे तकRCPD, अहमदाबाद

सैलरी

सैलरी की बात करें तो इसमें पोस्ट और पद के आधार पर सैलरी का वितरण किया गया है:

  • पीजीटी (कॉमर्स): ₹27,500
  • लैब टेक्नीशियन और प्रोफेशनल असिस्टेंट: ₹54,000
  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट और स्टोर कीपर ग्रेड 1: ₹44,000
Also Read :-  SBI Bank Recruitment 2024: देश की सबसे बड़ी बैंक SBI में निकली भर्ती! यहां जाने कैसे करना है इसके लिए आवेदन

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • पीजीटी (कॉमर्स): संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ B.Ed।
  • लैब टेक्नीशियन: मनोविज्ञान में M.A।
  • प्रोफेशनल असिस्टेंट: M.Lib/MLISc।
  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट: B.Lib/BLISc।
  • स्टोर कीपर ग्रेड 1: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा

  • पीजीटी (कॉमर्स): 40 वर्ष
  • लैब टेक्नीशियन और प्रोफेशनल असिस्टेंट: 30 वर्ष
  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट और स्टोर कीपर ग्रेड 1: 27 वर्ष

आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। यह भर्ती पूरी तरह निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

पद का नामइंटरव्यू तिथि
पीजीटी (कॉमर्स)09.12.2024 सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक
लैब टेक्नीशियन09.12.2024 सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक
प्रोफेशनल असिस्टेंट09.12.2024 दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट09.12.2024 शाम 04:00 से 05:00 बजे तक
स्टोर कीपर ग्रेड 110.12.2024 सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक

आवेदन प्रक्रिया

रिजिनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन भोपाल वैकेंसी में आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप आगे बताया जाए इस स्टेप्स को फॉलो करके इस वैकेंसी के लिए आसनी से आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको REI के ऑफिसियल वेबसाइट https://riebhopal.nic.in/ पर जाना होगा।
  • साइट में पहुंचने के बाद आपको नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करना होगा।
  • नोटिफिकेशन के टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरकर आर आई एल रीजनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन भोपाल के पते पर भेज दें।
  • उनका पता इस तरह से है-
Also Read :-  MP Govt. job vacancy News: म.प्र. में निकली बंपर सरकारी नौकरी, 12 वी पास भी कर सकते हैं अप्लाई, सीमित समय

इंटरव्यू का स्थान:
Principal’s Office, Regional Institute of Education,
Shyamala Hills, Bhopal-462001 (M.P.)

Important Links

डाउनलोड एप्लिकेशन फॉर्मClick Here
ऑफिशियल नोटीफिकेशन Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Post Comment

You May Have Missed